उत्तर प्रदेश

राज्यमंत्री स्वतन्त्र देव सिंह करेंगे अन्तर्राष्ट्रीय ‘क्वेस्ट-2017’ का उद्घाटन

बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी छात्र टीमों का लखनऊ में भव्य स्वागत

लखनऊः सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय बायोटेक्नोलॉजी महोत्सव ‘क्वेस्ट-2017’ गुरुवार 3 अगस्त से सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में प्रारम्भ हो रहा है। मुख्य अतिथि स्वतन्त्र देव सिंह, परिवहन, पॉवर एवं प्रोटोकाल राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में ‘क्वेस्ट-2017’ का विधिवत् उद्घाटन करेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि क्वेस्ट-2017 में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश की प्रतिभागी टीमों का लखनऊ आगमन लगातार जारी है। बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी छात्र टीमों का आज लखनऊ की सरजमीं पर भव्य स्वागत हुआ। विदेशों से पधारे ये छात्र भी लखनऊ पहुँचने पर काफी प्रसन्नचित्त दिख रहे थे और सभी में इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में प्रतिभाग करने का जोश देखने लायक था।

लखनऊ पधारी इन छात्र टीमों में बी.एस.एन.एम. पब्लिक स्कूल, ढाका, बांग्लादेश, बुद्धानीलकंठ स्कूल, नेपाल, के.ई.एन., अफगानिस्तान, नालन्दा कालेज, कोलम्बो, श्रीलंका आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा, आज देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी छात्र टीमों का भी लखनऊ में भव्य स्वागत हुआ। आज देर रात एवं कल प्रातः तक देश-विदेश की कई और छात्र टीमों के पधारने की संभावना है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बायोटेक्नोलॉजी महोत्सव (क्वेस्ट-2017) का आयोजन 3 से 6 अगस्त तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान, श्रीलंका, रूस, जार्डन एवं भारत के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 500 बाल वैज्ञानिक अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन करने लखनऊ पधार रहे हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में वाद-विवाद, क्रिएटिव राइटिंग, टर्न-कोट, पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन, माइम, पेन्सिल स्केचिंग, एलुसिडेशन मूवी मेकिंग, जिंगल, क्विज एवं जस्ट-ए-मिनट आदि प्रमुख हैं। श्री शर्मा ने बताया कि कल 3 अगस्त को अपरान्हः 1.15 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में विभिन्न देशों से पधारे प्रतिभागी छात्र पत्रकारों से रूबरू होंगे।

Related Articles

Back to top button