उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीति

राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद योगी ने कसा तंज, सपा सिर्फ लेना जानती है, देना नहीं

यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों में से नौ पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी प्रत्याशी अनिल अग्रवाल ने भीमराव अंबेडकर को हराकर 9वीं सीट पर जीत हासिल की. इस जीत से बीजेपी में खुशी की लहर है. यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे.राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद योगी ने कसा तंज, सपा सिर्फ लेना जानती है, देना नहीं

इस चुनाव में बीजेपी ने कुल नौ उम्मीदवार ही उतारे थे, जिनमें से सभी को जीत मिली है. इस जीत से राज्यसभा में बीजेपी को मजबूती मिलेगी. वहीं, इस जीत से गदगद सीएम योगी ने कहा, ”राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से नौ सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इसके लिए मैं जनता का शुक्रिया अदा करता हूं.”

उन्होंने कहा, ”मैं बीजेपी के 311 विधायकों, अपना दल के विधायकों, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायकों को बीजेपी के प्रत्याशियों का समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बीजेपी को यह जीत मिली है. इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा गठबंधन पर जमकर हमला भी बोला.

योगी ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत से समाजवादी पार्टी का अवसरवादी चेहरा प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से देखा. यह पहली बार नहीं है, जब सूबे की जनता के सामने समाजवादी पार्टी का अवसरवादी चेहरा सामने आया है. उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि सपा सिर्फ लेना जानती है, लेकिन देना नहीं जानती है.

राज्यसभा चुनाव में 400 विधायकों ने मतदान किया गया. सूबे की 403 सीटों में एक विधायक के निधन और दो विधायकों को जेल में बंद होने के चलते वोट डालने की अनुमति नहीं मिली थी, इसके चलते वो मतदान नहीं कर सके. बीजेपी ने यूपी से राज्यसभा से लिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली,  डॉ. अनिल जैन, अशोक वाजपेयी, कांता कर्दम, विजय पाल सिंह तोमर, डॉ. हरनाथ सिंह यादव, सकलदीप राजभर और जीवीएल नरसिम्हा के साथ 9वें उम्मीदवार के तौर पर अनिल अग्रवाल को मैदान में उतारा.

वहीं, समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन और बसपा ने भीमराव अंबेडकर को प्रत्याशी बनाया. यूपी की इन 10 राज्यसभा सीटों में से नौ पर जीत दर्ज करके बीजेपी उच्च सदन में मजबूत हुई है. इस जीत के बाद से बीजेपी जश्न मना रही है. उधर, इस जीत पर उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को बधाई दी है.

Related Articles

Back to top button