उत्तर प्रदेश

रामदेव ने मार्केट में लॉन्च किया आटे से बना नूडल्स

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
ramdev3_1441271976_1देहरादून. बाबा रामदेव ने गुरुवार को ‘आटा नूडल्स’ प्रोडक्ट लॉन्च किया। देश में नेस्ले की नूडल्स मैगी पर बैन के बाद रामदेव ने मार्केट में नूडल्स लाने का एलान किया था। उन्होंने दावा किया है कि पतंजलि योग पीठ में तैयार हुआ नूडल्स आटे से बना है। लॉन्चिंग के मौके पर रामदेव ने हरिद्वार में लोगों को अपने हाथों से परोस कर खिलाया।रामदेव का कहना है कि हमारा टारगेट देश के लोगों को स्वदेशी के लिए प्रेरित करना है। लोगों को स्वदेशी चीजें अपनाना चाहिए। नेस्ले की मैगी बैन के बाद उन्होंने कहा था कि हमें ऐसी कंपनी नहीं चाहिए, जो आपके बच्चों को ज़हर खिलाती हो। रामदेव ने कहा था कि हम बच्चों को वही स्वाद और उनकी पसंद वापस लौटाने की कोशिश करेंगे। इस स्वदेशी नूडल्स में कोई नुकसानदेह चीज नहीं होगी।1. मैगी में लेड तय सीमा से ज्यादा था। 2. कंपनी ‘नो एेडेड एमएसजी’ का लेबल लगाकर गुमराह कर रही थी। 3. मैगी ओट्स मसाला नूडल्स विद टेस्टमेकर को बिना प्रोडक्ट अप्रूवल के बेचा जा रहा था। 4. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने मैगी इंस्टैंट नूडल्स के सभी 9 वैरिएंट पर बैन लगा दिया था।

Related Articles

Back to top button