राज्यराष्ट्रीय

रामदेव बोले, मनमोहन सिंह तो भले आदमी

ramdevसुलतानपुर: योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की एकता और अखण्डता से कोई समझौता नहीं करना चाहिए और अगर इसके लिए आवश्यकता पडने पर राज्य सरकार से अलग होने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। जिले के लम्भुआ में चल रहे हरिद्वार के अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक चिन्मयानन्द बापू की भागवत कथा में भाग लेने आये स्वामी रामदेव से भ्रष्टाचार और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सम्मन दिये जाने सम्बन्धी पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह तो भले आदमी है। यह मनमोहन सिंह को खुद नहीं कांग्रेस को सजा मिली है। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए । इससे पहले योग गुरू स्वामी रामदेव ने योग के जरिये लोगों को स्वस्थ रहने की सलाह दी। उन्होंने दावा किया कि योग करने वाला व्यक्ति रोग रहित होगा। व्यक्ति सौदर्य प्रसाधन से नहीं बल्कि योग से सुन्दर और बलवान होता है। आज विश्व के 177 देशों ने योग दिवस के लिए सहमति दी है। उन्होंने कहा कि योग से तमाम बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। ज्ञान, भगवान और तेज व्यक्ति के भीतर है। उसे जगाने के लिए योग क्रिया ही मात्र साधन है।

Related Articles

Back to top button