ये एक काम लड़की के दिल में जगा देगा प्यार, जरा आजमाकर तो देखिए….
प्रदेश पुलिस ने यह फैसला पंजाब-हरियाणा पुलिस के आग्रह के बाद लिया है। प्रदेश के डीजीपी सोमेश गोयल ने बताया कि फौरी तौर पर यह रोक शनिवार तक रहेगी। डेरा सच्चा सौदा प्रकरण के चलते हिमाचल को दो दिन में ही अरबों का नुकसान हुआ है। ट्रकों में लदा करोड़ों का सेब रास्ते में फंस गया है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से व्यापारी न आने के कारण सेब के दाम प्रति पेटी 200 रुपये गिर गए हैं।
शुक्रवार को भी एचआरटीसी की कोई भी बस प्रदेश से बाहर नहीं गई। ऊना आने वाली टेनें रद्द कर दी गई हैं। होटलों और शक्तिपीठों में सन्नाटा पसर गया है। मनाली, शिमला और धर्मशाला में होटलों में आक्यूपेंसी न के बराबर हो गई है। बसें न चलने के कारण प्रदेश में कई सैलानी फंस गए हैं। नेपाल और बिहार जाने वाले लोग भी शिमला आईएसबीटी और परवाणू में डेरा जमाए हुए हैं।
अभी-अभी: माइक्रोमैक्स ने चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को दिया बड़ा झटका, की ये तैयारी…
शिमला फल मंडी में शनिवार को सेब की खरीद-फरोख्त नहीं होगी। नालागढ़ ट्रक यूनियन के प्रधान चौधरी विद्यारतन ने बताया कि उनके 3000 से अधिक ट्रक फंसे हैं। एक ट्रक के खड़े रहने पर प्रतिदिन 2000 रुपये की चपत लग रही है।
अभी हालात सामान्य होने के आसार कम लग रहे हैं। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद 3.00 बजे हालातों की समीक्षा करने के बाद फैसला लिया जाएगा कि रद्द बस रूट बहाल किए जाएं या नहीं।
बिना चेकिंग किसी भी वाहन को एंट्री नहीं दी जा रही है। एसपी ऊना संजीव गांधी ने बताया कि पंजाब से सटे मैहतपुर, संतोषगढ़, अजौली, बाथड़ी जैसे इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है।
अनुयायी रोने लगे। हालांकि, पूरे प्रदेश में हिंसा या तोड़फोड़ की कोई घटना नहीं है। डेरे की संपत्ति जब्त के फैसले के बाद पालमपुर डेरे पर भी तालाबंदी की नौबत आ सकती है।