
मेरठ। दिल्ली में 12 तुगलक रोड को चौधरी चरण सिंह स्मृति स्थल घोषित करने की मांग को लेकर मेरठ में 12 अक्टूबर को किसान स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह रैली किसानों की है जो अपने नेता चौ. चरण सिंह को सम्मान दिलाने के लिए एकजुट हो रहे हैं। हालांकि, पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और है। राजनीति गलियारे में चर्चा है कि राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) लोकसभा चुनाव में अपने खो चुके वजूद को इस रैली के माध्यम से वापस लाने की कोशिश कर रहा है। बताते चलें कि रालोद के पदाधिकारी दिन-रात इस रैली को सफल बनाने के लिए जुटे हैं। जानकारी के अनुसार, सपा मुखिया मुलायम सिंह से भी संपर्क कर उन्हें इस रैली में आने का न्योता दिया गया है। वहीं, रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने लखनऊ में सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की। वहां भी बातचीत का मुद्दा चौधरी चरण सिंह के स्मृति स्थल को लेकर ही रहा। सोमवार को जयंत चौधरी मेरठ में थे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ रैली की तैयारी को लेकर चर्चा की।