टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र: शिवसेना नेता और मंत्री अनिल परब के मुंबई-पुणे के 7 ठिकानों पर ED का छापा

नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से आ रही सुबह कि एक बड़ी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब (Anil Parab) के पुणे (Pune) और मुंबई (Mumbai) में करीब 7 ठिकानों पर छापेमारी की है। फिलहाल यह छापेमारी अपने उफान पर है।

गौरतलब है कि इस पहले बीते 8 मार्च 2022 के महीने में भी शिवसेना के नेता मंत्री आदित्‍य ठाकरे (ministers Aaditya Thackeray) और मंत्री अनिल परब (Anil Parab) के कई करीबियों पर इनकम टैक्‍स विभाग (Income Tax Department) ने छापे की कार्रवाई की थी। तब मुंबई और पुणे में आईटी की रेड (IT raids) शिवसेना नेताओं के करीबियों पर चल रही थी।

वहीं, तब इस कार्रवाई को लेकर शिवसेना के राज्‍यसभा सदस्‍य संजय राउत ने केंद्रीय एजेंसियों पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे। राउत ने दावा करते हुए चेताया था कि, मुंबई पुलिस, ED अधिकारियों की सांठगांठ से आपराधिक सिंडिकेट और रंगदारी रैकेट की जांच शुरू करेगी। बता दें कि इस पहले भी करीब 8 महीने पहले यानी बीते 2021को महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए थे।

पता हो कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक रखने और मनसुख हिरेन की हत्या मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे द्वारा NIA को एक चिट्ठी भेजी गई थी, इसमें अनिल देशमुख के अलावा मंत्री अनिल परब पर भी अवैध वसूली के लिए दबाव बनाने का आरोप उसने लगाया गया था। वाझे ने NIA को लिखी चिट्ठी में दावा किया था कि अनिल परब ने ही उनसे ठेकेदारों से पैसे उगाहने के लिए साफ़ तौर पर कहा था।

Related Articles

Back to top button