उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यराष्ट्रीय

राष्ट्रध्वज फहराने के निर्देश पर बोले मुसलमान, शक की नज़रों से देखा जा रहा है हमें

बरेली: उत्तरप्रदेश के सभी मदरसों में अब से स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराया जाना और राष्ट्रगान गाया जाना अनिवार्य कर दिया है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तरप्रदेश मदरसा परिषद बोर्ड को निर्देश देते हुए एक पत्र लिखा है। ये पत्र मदरसों को भी दिए गए हैं। जिसमें निर्देश दिया गया है कि स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराया जाना और राष्ट्रगान गाना जरूरी है।

स्वतंत्रता दिवस पर मदरसों की होगी वीडियोग्राफी

राष्ट्रध्वज फहराने के निर्देश पर बोले मुसलमान, शक की नज़रों से देखा जा रहा है हमें   गौरतलब है कि इस मामले में उत्तरप्रदेश मदरसा परिषद बोर्ड ने 3 अगस्त को एक पत्र जारी किया है जिसमें अल्पसंख्यक अधिकारियों को मदरसों में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज फहराने और आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया है। यह भी कहा गया है कि यह आयोजन प्रातः करीब 8.10 बजे होगा। इस आयोजन की वीडियोग्राफी करने के आदेश भी दिए गए हैं।

गुजरात हाईकोर्ट ने भाजपा इस बड़े नेता को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

इसी के साथ निर्देश दिए गए हैं कि मदरसों में स्वाधीनता संग्राम को लेकर शहीदों के पुण्य स्मरण सुनाए जाऐं। साथ ही स्वाधीनता संग्राम में शहीदों का सम्मान किया जाए। देशभक्ति से जुड़े सांसकृतिक आयोजन हों और मिष्ठान्न वितरण का आयोजन हो। हालांकि बरेली में इस तरह के निर्णय पर आपत्ती ली गई है। मुसलमानों द्वारा कहा गया है प्रतिवर्ष ही स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस पर मदरसे ये आयोजन करते हैं मगर ऐसा निर्देश जारी कर हम पर शक किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button