उत्तर प्रदेशराज्य

राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल लेने से दलित छात्र का इंकार, कहा- दलितों का हो रहा उत्पीड़न

लखनऊ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएएयू) के एक छात्र रामेन्द्र नरेश ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से गोल्ड मेडल लेने से इनकार कर दिया है। छात्र ने 2013 से 2016 मास्टर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एमसीएम) में टॉप किया है। वहीं, 2017 में छात्र ने बीएड में एडमिशन लिया था। लेकिन रामेन्द्र नरेश समेत 8 छात्रों को बीबीएयू प्रशासन ने निष्कासित कर दिया था। बता दें कि 15 दिसंबर, 2017 को होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल लेने से दलित छात्र का इंकार, कहा- दलितों का हो रहा उत्पीड़न

इस कारण किया इंकार

-बीबीएयू के छात्र रामेंद्र नरेश ने कहा- “देश के साथ-साथ विश्वविद्यालय में लगातार हो रहे दलित उत्पीड़न की वजह से मेरा मन दुखी हो गया है। इस उत्पीड़न के न रुकने के कारण दलित समाज के साथ बीबीएयू में दलित छात्र व प्रोफ़ेसर दोनों परेशान हैं। मैं ऐसे मेडल को लेकर क्या करूंगा जब मेरे दलित भाईयों को हीनभावना से देखा जाता है और उनको विभिन्न ढंग से प्रताड़ित किया जाता है।”

 

Related Articles

Back to top button