अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

उद्घाटन परेड में सबसे आगे रहेगा भारतीय दल

national games

ग्लासगो । पिछले संस्करण की मेजबानी करने के कारण भारतीय दल ग्लासगो के सेल्टिक पार्क में बुधवार की रात होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के परेड में सबसे आगे रहेगा। समाचार चैनल बीबीसी के अनुसार परेड के सबसे आखिर में मेजबान स्कॉटलैंड रहेगा। परेड समाप्त होने के बाद सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ी एवं अधिकारी लाइव शो के मध्य में बैठेंगे। महारानी एलिजाबेथ 2०वें राष्ट्रमंडल खेलों के शुरू होने की घोषणा करेंगी। 2०वें राष्ट्रमंडल खेलों के तहत गुरुवार से स्पर्धाएं शुरू होंगी। आयोजकों ने दावा किया है कि पूरी दुनिया में करीब एक अरब दर्शक टेलीविजन पर उद्घाटन समारोह का लुत्फ उठाएंगे जिसमें 2 ००० कलाकार हिस्सा लेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान परेड में 71 राष्ट्रमंडल देशों के करीब 4 5०० खिलाड़ी एवं अधिकारी हिस्सा लेंगे। गुरुवार से शुरू होकर तीन अगस्त तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 17 खेलों के तहत स्पर्धाएं होंगी। तीन अगस्त को हैंपडेन स्टेडियम में समापन समारोह का आयोजन होगा।

Related Articles

Back to top button