दिल्लीफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

राहुल के सिख दंगों पर बयान के खिलाफ कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

sikhनई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल के सिख दंगों पर  बयान पर अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आज कांग्रेस दफ्तर के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। सिख दंगा पीड़ितों ने राहुल से माफी मांगने की मांग की।  चुनाव के मौसम में इस तरह के विरोध से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। एक अंग्रेजी चैनल में दिए गये साक्षात्कार में राहुल ने सिख दंगों में कुछ कांग्रेसियों के हाथ होने की भी बात की थी जिसके बाद से सिखों में कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा बना हुआ है।  वहीं, देश के कई मुस्लिम मौलानाओं ने भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन और सोनिया व राहुल के चुनाव क्षेत्रों में उनके खिलाफ काम करने की धमकी दी है, मुस्लिम मौलानाओं का आरोप है कि दिल्ली में वक्फ बोर्ड की जमीन को हथियाने में कांग्रेसियों की साजिश है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एसआईटी का गठन हो और दोषियों को सख्त सजा मिले। इनका कहना है कि कांग्रेस सरकार के रहते कभी भी इंसाफ नहीं मिल पाएगा। प्रदर्शनकारियों ने बैरीकेड फांदकर अंदर जाने की भी कोशिश की।

 

 

 

Related Articles

Back to top button