उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

राहुल को ‘पप्पू’ कहना BJP सांसद को पड़ा भारी

महिला पार्षद का आरोप है कि बीजेपी सांसद देवजी भाई लगातार राहुल गांधी को पप्पू बोल रहे थे। उन्होंने कहा, बीजेपी सांसद बार-बार कह रहे थे कि पप्पू को बुलाओ, पप्पू गड्ढे भरेगा, यह गलत है। इसीलिए मैंने आपत्ति जताई। वह हमारे राहुल गांधी को पप्पू कैसे बोल सकते हैं।

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करीब आने के साथ सियासी पारा चरम पर
  • बीजेपी सांसद देवजी भाई ने कथित तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू बुलाया
  • राहुल गांधी को पप्पू बुलाने पर बीजेपी सांसद देवजी भाई पर भड़कीं कांग्रेस पार्षद सीता
  • कांग्रेस पार्षद ने दो टूक कहा, जैसे पीएम मोदी सम्माननीय, वैसे ही राहुल भी सम्माननीय

बांसवाड़ा: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करीब आने के साथ सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस नई-नई रणनीति अपना रही हैं। वहीं दोनों ही पार्टियों के नेताओं की तरफ से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इस बीच बांसवाड़ा में बीजेपी सांसद देवजी भाई को कथित तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू बुलाना भारी पड़ गया। कांग्रेस की एक महिला पार्षद ने सबके सामने उन्हें खरी-खोटी सुनाई।

बाद में सांसद को माफी मांगनी पड़ी। बांसवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे बीजेपी सांसद देवजी भाई को फटकार लगाती महिला पार्षद का विडियो वायरल हो रहा है। विडियो में साफ दिख रहा है कि महिला पार्षद बार-बार बीजेपी सांसद से पूछ रही हैं कि उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू कैसे बोल दिया? वह कह रही हैं कि जिस तरह से पीएम मोदी हम सबके लिए सम्माननीय हैं, वैसे ही राहुल गांधी भी हैं। वह (राहुल) भी सम्माननीय हैं और सम्माननीय रहेंगे।

महिला पार्षद सीता दामोर ने बताया, ‘उन्होंने (बीजेपी सांसद) ने कहा, पप्पू को बुलाओ, पप्पू गड्ढे भरेगा। यह गलत है। इसीलिए मैंने आपत्ति जताई। वह हमारे राहुल गांधी को पप्पू कैसे बोल सकते हैं।’ वायरल विडियो में भी दिख रहा है कि पार्षद महिला बार-बार पप्पू कहने पर बीजेपी सांसद को माफी मांगने के लिए कह रही हैं। हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद बीजेपी के समर्थक पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाते दिख रहे हैं। उधर, स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों ने कांग्रेस पार्षद के साथ मिलकर इसका विरोध किया। इसके बाद सांसद ने माफी मांगी और वहां से निकल गए।

Related Articles

Back to top button