राजनीतिराष्ट्रीय

राहुल गाँधी मोदी पर निशाना साधते हुए बोले-मोदीजी जनता को मित्रों और अंबानी को भाई कहते हैं

श्योपुर/ग्वालियर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी जी जनता को ‘मित्रों’ और अनिल अंबानी को ‘अंबानी भाई’ कहते हैं। राहुल ने यह भी कहा कि ‘चौकीदार’ नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को नीरव भाई और मेहुल भाई कहता है। बता दें कि राहुल इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘मोदी जी ने कहा कि मित्रों आप मुझे प्रधानमंत्री मत बनाओ, मुझे चौकीदार बनाओ। चौकीदार आपको मित्रों कहता है लेकिन अनिल अंबानी को अनिल भाई कहता है। वह नीरव मोदी को नीरव भाई और मेहुल चोकसी को मेहुल भाई कहता है। राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मध्य प्रदेश दुष्कर्म और कुपोषण के मामले में देश में सबसे आगे है, वहीं विकास में पीछे है। यह है राज्य का हाल।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, ‘देश की जनता का पैसा प्रधानमंत्री ने कुछ उद्योगपतियों को दे दिया है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ, मगर हकीकत यह है कि बेटी पढ़ाओ और बीजेपी विधायक से बचाओ।’ रैली में एक घंटे की देरी से पहुंचने पर राहुल गांधी ने लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम जनता से झूठे वादे करते हैं।’ इससे पहले राहुल ने मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ किले पर स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका और इस मौके पर गुरुद्वारा समिति की ओर से गांधी व अन्य नेताओं का सम्मान किया गया। इस गुरुद्वारे को श्रीदाता बंदी छोड़ गुरुद्वारा के नाम से जाना जाता है। यह गुरुद्वारा ऐतिहासिक महत्व का है और इस स्थान पर गुरु गोविंद सिंह को मुगल शासक ने दो साल तक कैद कर रखा था।

Related Articles

Back to top button