टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

राहुल गांधी ने कहा- मोदी जी आप ये नोटिस करने से चूक गए होंगे…!

नई दिल्‍ली: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करने के लिए कहा है। वैश्विक स्‍तर पर कच्‍चे तेल में काफी गिरावट आई हैं। वहीं, मध्‍यप्रदेश में भी ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और 22 विधायकों के इस्‍तीफे के बाद कमलनाथ सरकार का गिरना तय माना जा रहा है।

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘@PMOIndia, जब आप एक निर्वाचित कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त थे, तो आप वैश्विक तेल की कीमतों में 35 फीसद की गिरावट को नोटिस करने से चूक गए होंगे। क्या आप कृपया पेट्रोल की कीमतों को 60 रुपये प्रति लीटर से कम करके भारतीयों को लाभ पहुँचा सकते हैं? ये कदम रुकी हुई अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करेगा।’

गौरतलब है कि मध्‍यप्रदेश की राजनीति में उठापटक जारी है। भाजपा अपने मध्‍यप्रदेश के विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम ले आई है। वहीं, कांग्रेस प्रदेश के अपने विधायकों को किसी दूसरे राज्‍य में भेजने की तैयारी कर रही है। इस बीच कांग्रेस नेता शोभा ओझा का कहना है कि हमारे पास पर गिनती है, जो हम विधानसभा के पटल पर साबित कर देंगे। हालांकि, राजनीति के जानकारों का मानना है कि ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और 22 विधायकों के इस्‍तीफे के बाद कमलनाथ सरकार की अब उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है।

हालांकि, राहुल गांधी से आज जब ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के इस्‍तीफे और मध्‍यप्रदेश की सियासी उठापटक को लेकर सवाल किए गए, तो उन्‍होंने इसका जवाब देने से इन्‍कार कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। राहुल गांधी के इस तंज से जाहिर होता है कि मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस सरकार हकीनन संकट में है। अगर ऐसा नहीं होता, तो वह भी दूसरे कांग्रेस नेताओं की तरह दावा करते कि कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है।

Related Articles

Back to top button