अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कलपेट्टा में रोड शो के दौरान एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे हैं। पीएम मोदी जहर का प्रयोग करते हैं। मैं बहुत ही कड़े शब्द का प्रयोग कर रहा हूं, लेकिन वह देश को बांटने के लिए नफरत का जहर फैलाते हैं। वह क्रोध और घृणा का जहर फैलाकर लोगों को बांटते हैं और चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलते हैं।
रोड शो के दौरान लोगों से उन्होंने कहा कि यूं तो वह कांग्रेसी हैं, लेकिन वह राजनीति से परे जाकर काम करेंगे और हर क्षेत्र के लोगों के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि केरल से सांसद होने के नाते वह संसद के बाहर और भीतर न सिर्फ वायनाड बल्कि समूचे राज्य के मुद्दे उठायेंगे। राहुल ने कहा कि वायनाड का प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह किसी उम्र का हो, किसी क्षेत्र का हो, कहीं से भी आता हो, या वह किसी भी विचारधारा से हो, वह सबके लिए काम करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वह शुक्रवार को केरल पहुंचे थे। शनिवार सुबह वह वायनाड के समाहरणालय(कलेक्ट्रेट) स्थित सांसद सुविधा केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत की। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेताओं संग वायनाड के कलपेट्टा में रोड शो भी किया, जिसमें लोगों का अपार समर्थन देखने को मिला।
मालूम हो कि शुक्रवार को बारिश के बावजूद राहुल गांधी ने वायनाड में रोड शो किया था और बहुत बड़े अंतर से उन्होंने जिताने के लिए मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया था। बारिश के बावजूद महिलाओं एवं बच्चों सहित हजारों लोग राहुल की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर नजर आये थे।
राहुल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान कम से कम 15 स्वागत समारोहों में हिस्सा लेने की खबर है। वायनाड लोकसभा क्षेत्र तीन जिलों वायनाड, मलप्पुरम और कोझीकोड में फैला है। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश स्थित अपनी परंपरागत सीट अमेठी में वह भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए।
उन्होंने अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी नामांकन किया था, जहां से वह रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीते और सांसद बने। वायनाड लोकसभा सीट से करीब 4.31 लाख वोटों से जीत हासिल करने के बाद राहुल पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं।