टॉप न्यूज़फीचर्ड

राहुल भारतीय राजनीति के बिगड़ैल बच्चे : भाजपा

akbar

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे को छिपाने के कारणों को बताने की मांग करते हुए उन्हें ‘भारतीय राजनीति का बिगड़ैल बच्चा’ करार दिया।
भाजपा के प्रवक्ता एम.जे.अकबर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जिस तरीके से राहुल गांधी अपनी यात्रा पर लुका-छिपी खेल रहे हैं, उससे उनके कार्यालय के उस दावे पर विश्वास करना मुश्किल है कि वे एस्पेन में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कथित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की तस्वीर पोस्ट करने के बदले उन्हें इस बात को बताना चाहिए कि वे वहां क्या कर रहे हैं। उनके स्वभाव ने उन्हें भारतीय राजनीति का बिगडै़ल बच्चा बना दिया।’’ कांग्रेस द्वारा मोदी को एक जिम्मेदार बेटा करार नहीं देने व प्रधानमंत्री के रूप में अपने शपथ ग्रहण समारोह में अपनी मां को नहीं बुलाने को लेकर हमले पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया जताई। अकबर ने कहा, ‘‘विपक्षी पार्टी झूठ, द्वेष व हताशा का पिटारा बन गई है। मोदी अपने माताजी के प्रति समर्पित हैं, जो अभी भी कुटिया में रहती हैं। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया। कांग्रेस हमले को व्यक्तिगत रूप दे रही है।’’
इससे पहले दिन में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर गलत आंकड़ों व तथ्यों द्वारा देश को भ्रमित करने का आरोप लगाया और कहा कि वह लोगों को समझाने में लगे हैं कि आज तक देश ने जो कुछ भी हासिल किया, वह उनके प्रयासों के कारण हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री को बोलने से पहले अपने तथ्यों व आंकड़ों की अच्छी तरह जांच कर लेनी चाहिए, क्योंकि अधिकांश बार वह गलत दावा कर जाते हैं।
शर्मा ने कहा, ‘‘हम उन्हें यह बताना चाहेंगे कि भारत का उद्भव तब नहीं हुआ था, जब मई 2०14 में उन्होंने सत्ता संभाली थी।’’ उन्होंने कहा कि कई नेता और व्यक्ति हुए, जिन्होंने देश को वर्तमान ऊंचाई तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने से पहले देश का बेहद आधुनिकीकरण हुआ। डिजिटीकरण अच्छी बात है, लेकिन यह उनका नजरिया है।

Related Articles

Back to top button