स्पोर्ट्स

रियो ओलिंपिक्स से 200 दिन पहले तैयारी को लेकर अफरातफरी

olympics_650x400_51449679553रियो ओलिंपिक्स की तैयारी को लेकर लगातार सवाल उठते जा रहे हैं। रियो डि जिनेरियो सिटी ने ओलिंपिक्स शुरू होने से 200 दिन पहले (रियो ओलिंपिक्स: 5-21 अगस्त) ओलिंपिक टेनिस सेंटर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है।

इसे तैयार करने की ज़िम्मेदारी जिस कंसॉर्टियम को दी गई थी वो मामले को अदालत में ले जाने का मन बना रही है। कंसॉर्टियम पर वक्त पर काम नहीं पूरा करने की वजह से 2.7 मिलियन डॉलर का जुर्माना भी ठोका गया है।

इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी रियोसिटी हॉल की है। टेनिस सेंटर का 90 फीसदी काम पूरा हो गया है, लेकिन अभी ये तस्वीर साफ नहीं हुई है कि बाकी का काम कैसे पूरा होगा।

 

Related Articles

Back to top button