टॉप न्यूज़

रिलायंस जियो के यूजर्स, अगर स्पीड से हैं परेशान तो अपनाये ये टिप्स

जहां हर तरफ रिलायंस जियो के यूजर्स के हाथ में आने से पहले ही इतनी तारीफ हो गई थी वहीं अब इसके हाथ में आने के बाद इसकी स्पीड को लेकर शिकायत सुनने में आ रही हैं।

रिलायंस जियो के यूजर्स, अगर स्पीड से हैं परेशान तो अपनाये ये टिप्स

हमने आपको पहले भी इस नेटवर्क में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया है। शिकायतों और घटिया कस्टमर सपोर्ट का दौर तो चलता ही रहेगा, लेकिन अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिसे आप अपनी तरफ से इसकी स्पीड बूस्ट कर सकते हैं। कई बार आपके स्मार्टफोन या उसकी सेटिंग्स की वजह से भी इंटरनेट की पूरी स्पीड नहीं मिलती। चूंकि रिलायंस जियो का नेटवर्क नया है और ज्यादा समस्या आ रही है । इसलिए कुछ ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप अपनी तरफ से फुल इंटरनेट स्पीड लेने की कोशिश कर सकते हैं।
सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर मोबाइल नेटवर्क सेलेक्ट करें। इस प्रक्रिया को फौलो करने से पहले पुरानी सेटिंग्स को सेव कर लें। अब Access point को क्लिक करें। यहां Jio 4G दिखेगा, लेकिन आपको इसमें कोई बदलाव नहीं करना है। यहां ऊपर Add दिखेगा जिसे क्लिक करना है।इसे क्लिक करने पर आपको लिस्ट मिलेगी जिनमें दी गई जानकारियां भरनी है। सेटिंग्स सेव करके फोन रिस्टार्ट कर लें।
अगर आपके स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम का प्रोसेसर है तो आप अपने 4G डिवाइस से *#*#4636#*#* डायल करें। एक पेज खुल कर आएगा यहां आपको Information1 सेलेक्ट करना है। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। इस नए पेज के सेटिंग्स में आपको TD-SCDMA, GSM/WCDMA and LTE सेलेक्ट करना है।
MTK Engineering Mode : यह ऐप स्पीड बूस्ट कर सकता है। गूगल प्ले से इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। इसे ओपन करें और MTK Settings को सेलेक्ट करें। अब बैंड मोड पर क्लिक करें। आपने जिस स्लॉट में जियो सिम लगाया है उसे सेलेक्ट करें। अगर आपका स्मार्टफोन डुअल सिम वाला है। यहां स्क्रॉल करके नीचे आएं आपको ‘LTE Mode’ दिखेगा। सिर्फ Band 40 को छोड़कर सभी को अनचेक कर दें। 

Related Articles

Back to top button