व्यापार

रिलायंस जियो दुनिया में सबसे सस्ता,

mukesh_ambaniमुंबई। रिलायंस जियो को कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लॉन्च कर दिया है। जियो को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं सालाना बैठक में दुनिया के सामने रखते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि आज हम इतिहास लिखेंगे।

अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि “रिलायंस जियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल मूवमेंट के लिए समर्पित है। अंबानी ने कहा कि ‘जियो’ का मतलब जीना है और जीवन से कीमती कुछ भी नहीं। अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो हर भारतीय के जीवन को सम्पन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा दुनिया में डिजीटल रिवॉल्यूशन की शुरुआत हो रही है। भारत विश्व में मोबाइल इंटरनेट मामले में 155वें स्थान पर है।

 अंबानी के संबोधन की मुख्य बातें-हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘डिजिटल भारत’ मिशन है।

रिलायंस 31 दिसंबर तक फ्री डेटा देगा।

जियो के ग्राहकों के लिए सभी वॉयस कॉल पूरी तरह फ्री होंगी। इसके साथ ही देशभर में रोमिंग भी निशुल्क होगी।

जियो के डेटा रेट विश्वभर में सबसे कम होंगे। 1 जीबी डेटा 50 रुपये में मिलेगा।

रिलायंस जियो के 10 मुख्य प्लान होंगे।

हम भारत की 90% आबादी मार्च 2017 तक को कवर कर लेंगे।

दिवाली, होली या अन्य त्योहारों पर मैसेज भेजने पर शुल्क नहीं लगेगा।

नई Lyf डिवाइस की शुरुआत 2,999 रुपये से होगी।

सिर्फ 1,999 रुपये में JioFi राउटर शुरू किया गया है।

आप अपना बिल रियल टाइम पर भी देख सकेंगे, लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

स्टूडेंट्स के लिए जियो बेहतरीन है, इसमें 30 हजार स्टूडेंट्स वाई फाई से कनेक्ट होंगे।

5 सितंबर जियो लॉन्च दिवस होगा।

रिलायंस जियो में मिलेंगी ये सुविधाएं

किसी भी डाटा प्लान के साथ वॉयस कॉल और एसएमएस होंगे फ्री।

भारत के 30,000 स्कूलों और कॉलेज में लगेगा जियो का वाई-फाई लगाया जाएगा।

स्पेशल स्टूडेंट ऑफर, 25 फीसद ज्यादा डाटा मिलेगा।

 जियो स्टूडेंट प्लान भी देगा।

स्कूल, कॉलेज में लगेंगे फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट।

19 रुपए प्रति दिन से, 149 रुपए प्रति महीने, 115 रुपए से 5000 रुपए प्रति महीने।

हर प्लान में अनलिमिटेड नाइट फ्री डाटा।

10 बड़े डाटा प्लान की घोषणा।

दिवाली और नए साल पर जियो यूजर्स को नहीं लगेगा मैसेज चार्ज।

महज 50 रुपए में मिलेगा 1जीबी डाटा।

जितना ज्यादा ग्राहक डाटा यूज करेंगे उतना ही डाटा की कीमत कम होती जाएगी।

जियो देगा 5 पैसे प्रति एमबी डाटा।

जियो में नहीं लगेंगे रोमिंग चार्जेज।

जियो ग्राहकों के लिए सारी वॉयस कॉल फ्री।

आधार कार्ड लगाकर 15 मिनट में मिलेगा कनेक्शन।

मुंबई, दिल्ली में यह सर्विस आज से शुरू।

आधार कार्ड पर जियो साइनअप होगा। 15000 रुपए की एप्स जियो 1 साल तक देगा फ्री।

2000 रुपए का स्मार्टफोन मुकेश अंबानी ने किया लॉन्च।

हर फोन में चलेगा जियो 4जी नेटवर्क।

जियो के डाटा टैरिफ दुनिया में सबसे सस्ते होंगे।

सबसे बड़ा 4 जी नेटवर्क है जियो।

रिलायंस जियो पर सिर्फ 4जी होगा।

मार्च 2017 तक रिलायंस जियो 90 फीसद लोगों तक पहुंचेगा।

जियो की लांचिंग के बाद रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के शेयरों की कीमतों में खासा इजाफा हुआ है। एजीएम के शुरू होते ही रिलायंस के शेयर में 1 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है। शेयर करीब 9 रुपए की तेजी के साथ 1068 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

खबरों की मानें तो जियो 4जी सर्विस की लांचिंग से पहले अलग-अलग हैंडसेट्स को 4जी नेटवर्क पर टेस्ट किया जा रहा है। इन सब के बाद ही 4जी सर्विस को देशभर के उपभोक्ताओं के लिए लांच किय जाएगा। उपभोक्ता रिलायंस जियो के सस्ते डाटा प्लान और टैरिफ प्लान्स को लेकर खुश हैं।

 

Related Articles

Back to top button