जीवनशैली

रीठा को ऐसे करेंगे इस्तेमाल , तो हमेशा चमकते रहेंगे आपके बाल…

अबतक आपने रीठा का इस्तेमाल बाल धोने के लिए ही किया होगा। आज हम आपको रीठा का एक अनोखा यूज बताएंगे। रीठा को सोप नट्स के नाम से भी जाना जाता है।

  बाल धोने के लिए रीठा का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन घर की सफाई करने के लिए भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

प्रदूषण और तनाव की वजह से कम उम्र के लोगों को भी असमय सफेद होते हुए बालों की समस्या झेलनी पड रही है। सफेद बाल होने का मुख्य कारण है खराब खान-पान, बहुत सारी चिंता और अलग-अलग प्रकार के हेयर प्रॉडक्ट्स का उपयोग। 

दूध में अदरक को घिस कर मिला लें, फिर इस पेस्ट को अपने बालों में कम से कम 10 मिनट तक लगा रहने दें। 10 मिनट बाद पानी से बालों को अच्छे से साफ कर लें।

 बालों में रूसी होना भी सफेद बाल का कारण बन सकता है, यह बात रिसर्च में कही गई है। अपने बालों को किसी अच्छे एंटी डैंड्रफ शैंपू से धोएं या फिर बालों में नींबू और हिना (मेहंदी) का यूज करें।

सिर से नहाने से पहले अपने बालों में शहद लगाएं और अपने ग्रे बालों को काला होते हुए देखें।

नारियल तेल नारियल तेल में थोडा सा नींबू का रस मिलाएं और सिर में नहाने से 10 मिनट पहले लगा लें। इसके बाद सिर को पानी से धो लें।

 

Related Articles

Back to top button