उत्तर प्रदेश

रीता बहुगुणा जोशी ने किया महिला बाइकर्स रैली का समापन

लखनऊ। प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने बुधवार को महिला बाइकर्स रैली की लखनऊ वापसी का स्वागत कर रैली का समापन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में इतना लम्बा सफर तय करके इन महिला बाइकर्स ने यह सिद्ध कर दिया कि बेटियां कहीं भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने अपील की कि बेटियों की गर्भ में हत्या न की जाये अब बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं है। बेटियों को भी जीने दीजिए। उन्होंने महिला बाइकर्स को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 181 महिला हेल्पलाइन, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ तथा कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए प्रचार-प्रसार हेतु यह रैली 25 जून 2017 को लखनऊ से रवाना हुई तथा बछराँवा, रायबरेली, ऊँचाहार, आलापुर, इलाहाबाद तथा बनारस होते हुए वापस लखनऊ पहुँची है। रैली में 15 महिला बाइकर्स ने प्रतिभाग किया। रैली ने जनपदों में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बेटियों को शिक्षित करने तथा महिलाओं की सुरक्षा सम्बन्धी संदेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button