अन्तर्राष्ट्रीय

रूसी अंतरिक्षयान सफलतापूर्वक आईएसएस पहुंचा

rमॉस्को । रूस का एक अंतरिक्ष यान चालक दल के तीन सदस्यों सहित शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) पहुंच गया। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, सोयुज टीएमए-18एम ने कजाकिस्तान में स्थित अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र बैकानूर कॉस्मोड्रोम से बुधवार को एक सोयुज-एफजी रॉकेट के जरिए उड़ान भरा था। इसे आईएसएस पहुंचने में 5० घंटे से अधिक समय लगा। प्रारंभ में योजना थी कि सोयुज अंतरिक्षयान उड़ान भरने के छह घंटे बाद ही आईएसएस पहुंच जाएगा, लेकिन रूसी अंतरिक्ष एजेंसी, रोसकॉस्मोस ने सुरक्षा कारणों से उड़ान कार्यक्रम बदल दिया। अंतरिक्षयान के साथ गए चालक दल के सदस्यों में रूसी अंतरिक्षयात्री सर्गेई वोल्कोव, कजाकिस्तान के ऐदिन एमबेतोव और डेनमार्क के अंतरिक्षयात्री एंद्रेस मोगेनसेन शामिल हैं। मोगेनसेन और एमबेतोव अपने-अपने देशों के पहले अंतरिक्षयात्री हैं, और वे आईएसएस पर आठ दिन रहेंगे और उसके बाद रोसोकॉस्मोस से संबंद्ध रूसी कमांडर जेनादी पादका के साथ पृथ्वी पर लौट आएंगे।

Related Articles

Back to top button