अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के स्कूलों में शुरू होगी चाइनीज भाषा की परीक्षा

rsसेंट पीट्र्सबर्ग। रूस में सेंट पीटर्सबर्ग के विद्यार्थी आगामी साल से स्नातक की परीक्षा में विदेशी भाषा परीक्षा के लिए चाइनीज भाषा का चुनाव कर सकेंगे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय मीडिया ने रूस के शिक्षा व विज्ञान उप मंत्री नतालिया त्रेत्यक के हवाले से कहा, ‘‘यहां कई लोगों की चाइनीज भाषा के अध्ययन में दिलचस्पी है।’’त्रेत्यक ने कहा कि सेंट पीटर्सबर्ग स्कूल प्रयोग में शामिल हुआ है, क्योंकि शहर में चाइनीज भाषा सीखने की पारंपरिक रुचि है। उन्होंने कहा कि रूसी विद्यार्थी अंग्रेजी भाषा के बाद चाइनीज भाषा सीखने में सर्वाधिक रुचि दिखाते हैं। त्रेत्यक ने यह भी कहा कि मॉस्को तथा रूस का पूर्वी क्षेत्र भी इस प्रयोग परियोजना में शामिल होने की योजना बना रहे हैं।

रूस में विद्यार्थियों को स्नातक के लिए एक विदेशी भाषा की परीक्षा देनी होती है। त्रेत्यक ने कहा कि इस साल पूरे देश में 67 हजार विद्यार्थियों ने विभिन्न विदेशी भाषाओं में परीक्षा पास की है, जो उनके लिए विश्वविद्यालयों के द्वार खोलता है।

Related Articles

Back to top button