करिअर

रेलवे ने जारी किये प्रवेश पत्र व परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

नई दिल्ली। जिस परीक्षा का लाखों परीक्षार्थियों को बेशब्री से इंतज़ार था उसके प्रवेश पत्रों का जारी कर दिया गया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने 3 अक्टूबर को आयोजित होने वाली आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड अपने-अपने रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी ग्रुप डी लेवल-1 सीबीटी परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी। रेलवे ग्रुप डी पदों के लिए 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं। इस पद (लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समेन आदि) पर करीब 63000 वैकेंसी है। परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:15 बजे है। गेट बंद होने का समय 8:15 है। परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम 10:45 बजे है। गेट बंद होने का समय 11:45 है। परीक्षा की तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे शुरू होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 2:15 बजे है। गेट बंद होने का समय दोपहर 3:15 है। सभी उम्मीदवार समय पर रिपोर्ट करें। गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल फोटो आईडी भी लानी होगी। फोटो आईडी की फोटो कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। मोबाइल फोन, पेजर, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, चूड़ी, बेल्ड, ब्रेसलेट आदि के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
यूं डाउनलोड करें ई- एडमिट कार्ड
पहले उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर दिए गए Click here to Download E-Call Letter के लिंक पर क्लिक करें। फिर अपना यूजर आईडी और जन्मतिथि डालें। और उसके बाद लॉग-इन करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें। परीक्षा में इसे साथ लेकर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button