स्वास्थ्य

रोजमेरी के इस्तेमाल से होते है ये बड़े फायदे….

रोजमेरी बेहद ही खुशबूदार जड़ीबूटी है. रोजमेरी की पत्तिया सुइयों की तरह लगती है और इस पर सफेद, गुलावी, नीले या पर्पल रंग के फूल खिलते है. इसका स्वाद तो अच्छा नहीं होता है, किन्तु इसके कई तरह के हेल्थ बेनिफिट है. रोजमेरी आयल को अरोमाथेरेपी में बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है, इसकी खुशबू बच्चो में याददाश्त शक्ति बढ़ा देती है.रोजमेरी के इस्तेमाल से होते है ये बड़े फायदे....  रोजमेरी ऑइल सभी के दिमाग के लिए फायदेमंद है और ब्रेन इंफेक्शन को सुधारता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए 4 से 5 बूंद रोजमेरी ऑइल को कोकोनट ऑइल में मिक्स कर हर रोज अपनी गर्दन के ऊपरी हिस्से पर लगाए. इसके इस्तेमाल से मूड बदलता है. इसकी खुशबू से स्ट्रेस भी गायब हो जाता है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी कॉम्पोनेंट्स इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते है और कई बीमारियों से बचाते है.

एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होने के कारण, बैक्टीरियल इंफेक्शंस से आसानी से लड़ता है. शरीर के जिस हिस्से में अधिक दर्द हो, वहां पर रोजमेरी का पेस्ट लगाना चाहिए. इससे दर्द में निजात मिलती है.

 

Related Articles

Back to top button