कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय ने रोज वैली चिट फंड घोटाला मामले में मन लांड्रिंग जांच के संदर्भ में 40 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे, अन्य मूल्यवान पत्थर तथा सोने के आभूषण जब्त करने का दावा किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि आभूषण कंपनी की दुकानों की कल तलाशी के दौरान ये कीमती सामान मिले. ये दुकानें यहां बागुईहाटी, लेक प्लेस और हावड़ा में स्थित हैं.
जांच के दौरान यह पाया गया कि मेसर्स आदरिजा गोल्ड कारपोरेशन लि. ने रोज वैली समूह की कंपनियों से दीर्घकालीन कर्ज के रूप में कोष प्राप्त किया. निदेशालय ने बयान में कहा, ईडी ने रोज वैली मामले में संदिग्ध दस्तावेज, 22 कैरेट के 72 किलो तथा 18 कैरेट के 18 किलो स्वर्ण आभूषण तथा मूल्यवान धातु बरामद किये.
एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार मूल्यवान धातुओं में माणिक और नीलम शामिल हैं. ईडी ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत कंपनी, उसके चेयरमैन गौतम कुंडु तथा अन्य के खिलाफ 2014 में मामला दर्ज किया था. कुंडु को एजेंसी ने 2015 में कोलकाता में गिरफ्तार किया। वह फिलहाल जेल में हैं. इस मामले में कोलकाता तथा भुवनेश्वर की अदालतों में कई आरोपपत्र दाखिल किये गये हैं.