रोमांचक मैच में ओमान ने आयरलैंड को हराया: वर्ल्ड कप टी-20
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/03/105942-467823-oman-cricket-team-celeb-700-1.jpg)
दस्तक टाइम्स एजेंसी/धर्मशाला : सैयद आमिर अली की अपने पदार्पण मैच में विषम परिस्थितियों में खेली गयी तेजतर्रार पारी से ओमान ने आज यहां आयरलैंड को विश्व टी20 चैंपियनशिप के पहले दौर के ग्रुप ए के एक रोमांचक मैच में दो विकेट से हराया। आयरलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर अनुभवी गैरी विल्सन , कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड और पाल स्टर्लिंग की पारियों की मदद से सात विकेट पर 154 रन बनाये।
कंवर अली और जीशान ने शुरू से ही आयरलैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर रखा। इन दोनों ने ढीली गेंदों पर लंबे शाट खेलने से परहेज नहीं की। कंवर ने मैकब्रायन और केविन ओ ब्रायन पर दो खूबसूरत छक्के भी लगाये। केविन पर छक्का जड़ने के बाद वह अगली गेंद चूक गये और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। उनकी पारी में दो छक्कों के अलावा चार चौके भी शामिल हैं। उन्होंने अपने अगले ओवर में जीशान को भी बोल्ड करके आयरलैंड को वापसी दिलायी। जीशान ने छह चौके लगाये। इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। ओमान ने बीच में चार रन के अंदर तीन विकेट गंवाये जिससे उसका स्कोर पांच विकेट पर 90 रन हो गया। आमिर ने मैक्स सोरेनसन पर छक्का जड़ा और फिर टिम मुर्टाग पर लगातार तीन चौके लगाये।
इससे पहले पोर्टरफील्ड और स्टर्लिंग ने आयरलैंड को अच्छी शुरूआत दिलायी और पहले विकेट के लिये 6.4 ओवर में 48 रन जोड़े। स्टर्लिंग ने शुरू में गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति अपनायी। उन्होंने अपनी 22 गेंद की पारी में छह चौके लगाये। पोर्टरफील्ड को शुरू में रन बनाने के लिये जूझना पड़ा। पोर्टरफील्ड ने ओमान के सबसे सफल गेंदबाज और लेसिथ मालिंगा जैसे एक्शन से गेंदबाजी करने वाले मुनीस अंसारी के पहले ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर अपने हाथ खोले। उनकी 28 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल है। बाद में विल्सन ने पारी संवारने की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने अंसारी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 34 गेंदें खेली और पांच चौके लगाये। आयरलैंड के बाकी बल्लेबाज निएल ओ ब्रायन केविन ओ ब्रायन, एंड्रयू पोएंटर और एंडी मैकब्रायन भी दोहरे अंक में पहुंचे। ओमान के लिये अंसारी के अलावा कंवर अली और आमिर कलीम ने एक-एक विकेट लिया।