स्पोर्ट्स

बुरी खबर: चोट की वजह से अगले मैच से बाहर हो सकते है इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन…

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का विश्व कप के अगले मैच में खेलना संदिग्ध है जबकि जेसन रॉय का हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की वजह से स्कैन कराना पड़ा। लेकिन मोर्गन ने कहा कि यह परेशानी की बात नहीं है जो शुक्रवार को 41वें ओवर में वेस्टइंडीज पारी के दौरान मैदान छोड़कर चले गए।

मोर्गन ने कहा, ‘मेरे पहले भी पीठ में दर्द हो चुका है और सामान्य तौर पर इसे ठीक होने में कुछ दिन लगते हैं। अगले 24 घंटे में इसकी गंभीरता का पता चलेगा। आपको सामान्य तौर पर अगले दिन ही इसकी गंभीरता का पता चलता है।’

उन्होंने कहा, ‘जेसन की मांसपेशियों में खिंचाव है और उसका स्कैन होगा। इसके बारे में जानने में 48 घंटे लगेंगे। मुझे लगता है कि जब दो खिलाड़ी चोटिल हों तो यह चिंता की बात होती है लेकिन अभी इससे परेशान होने की बात नहीं है।’

Related Articles

Back to top button