उत्तर प्रदेश

रोहित के शतक पर फिरा पानी, इंडिया की शर्मनाक हार

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
download (1)कानपुर: विश्व रिकॉर्डधारी रोहित शर्मा (150) के लाजवाब शतक पर बाकी बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया और भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को जीत के नजदीक होने के बावजूद निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के ग्रीनपार्क मैदान में कप्तान एबी डीविलियर्स (नाबाद 104) के आक्रामक शतक से 5 विकेट पर 303 रन का मजबूत स्कोर बनाया। भारत ने एक समय 4 विकेट पर 273 रन बना लिए थे लेकिन जीत की तरफ भारत के बढ़ते कदम अंतत: 7 विकेट पर 298 रन पर ठिठक गए। दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। रोहित ने 133 गेंदों पर 150 रन की पारी में 13 चौके और छह छक्के लगाए। अजिंक्या रहाणे ने 60 रन का योगदान दिया। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 31 रन बनाये लेकिन उनका आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आउट होना भारत के लिए आत्मघाती साबित हुआ। धोनी के आउट होते ही भारत के हाथों से मैच निकल गया।

Related Articles

Back to top button