स्पोर्ट्स

रोहित या विराट नहीं, तो कौन है टी-20 अंतर्राष्ट्रीय का सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का रोहित शर्मा के पास शानदार मौका था। पर विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से पहले ही वह एक भारतीय बल्लेबाज से पिछड़ गए हैं। यह भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन या विराट कोहली नहीं हैं, बल्कि यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज हैं । मिताली ने जारी आईसीसी टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। इसी दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मिताली ने विश्व कप में भारतीय टीम के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। मिताली राज (56) की संयमभरी पारी ने भारत की चिर-प्रतिद्वंदी पर जीत पक्की की। मिताली के करियर का यह 16वां अर्धशतक था। उन्होंने 47 गेंदों पर सात चौके लगाए। मिताली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

भारत की टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में यह लगातार दूसरी जीत है। उसने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रन से हराया था। भारतीय टीम अब अपने ग्रुप-बी में चार अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। मिताली के अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में 84 मैचों में 2232 रन हैं। रविवार को 56 रनों की पारी के दौरान उन्होंने रोहित को टी 20 क्रिकेट में रनों के मामले में पछाड़ दिया है। अब मिताली भारतीय पुरुष और महिलाओं में सबसे ज्यादा T20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गईं हैं। दूसरे नंबर पर रोहित ने 87 मैचों 2207 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली के 72 मैचों में 2102 रन हैं। रोहित टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड से मात्र 64 रन पीछे हैं। वह केवल न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल से पीछे हैं जिनके नाम 2271 रन हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मालिक (2190) हैं, चौथे पर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कुलम (2140) हैं और पांचवें पर भारत के विराट कोहली (2102) हैं। रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी 20 मैच में रोहित के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका था, पर वह 4 रन पर आउट हो ऐसा करने में नाकाम रहे।

Related Articles

Back to top button