स्पोर्ट्स

रोहित शर्मा के बाद टी20 में 300 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने सुरेश रैना

भारतीय टीम से लम्बे समय से बाहर चला रहे बाए हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने टी20 करियर के 300 छक्के पुरे क्र लिए है और इसके सातह ही सुरेश रैना टी20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है। सुरेश रैना से पहले रोहित शर्मा टी20 में 300 से अधिक छक्के लगा चुके है।

सुरेश रैना ने यह कारनामा सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ किया। सुरेश रैना ने हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंद में 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी में सुरेश रैना ने 4 चौके और तीन छक्के लगाए। सुरेश रैना की इस पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद को 6 विकेट्स दे हराया।

हैदराबाद के खिलाफ लगाए गए छक्कों को मिलकर अब सुरेश रैना 298 टी-20 मैचों की 282 पारी में कुल 302 छक्के लगा चुके है। इसमें 58 छक्के रैना ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में लगाये हैं वहीं आईपीएल में उनके बल्ले से 185 छक्के निकले हैं।

Related Articles

Back to top button