उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ एयरपोर्ट पर रडार सर्विस फेल होने से अब तक 20 फ्लाइट रद्द, हजारों यात्री फंसे

रेडियो फ्रीक्वेंसी सिस्टम खराब होने की वजह से लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक ऑफ में परेशानी हो रही है। रेडियो फ्रीक्वेंसी सिस्टम रडार पर काम करता है जो शाम लगभग 4 बजे से तकनीकी तौर पर खराब है। रडार खराब होने की वजह से लखनऊ एय़रपोर्ट पर हजारों की संख्या में यात्री फंसे हुए हैं।

82-newlukhnow_5

अब तक इसके चलते 16 उड़नों की लैंडिंग प्रभावित हुई है। सिस्टम खराब होने के बाद उड़ानो को पास के हवाई अड्डों में उतारा गया। अचानक हुई इस समस्या से हजारो मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अचानक हुए इस खराबी से लोगों को खासा दिक्ककत का सामने करना पड़ रहा है। गुस्साए लोग हल्ला कर रहे हैं पर कोई  अधिकारी मुसाफिरों से बात करने को तैयार नहीं हो रहा है। अब तक 20 फ्लाइट रद्द किए जा चुके हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल है।लखनऊ में इस तकनीकी खराबी के बाद दिल्ली से लखनऊ जाने वाली जेट एयरवेज की फलाइट को भी कैंसल कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button