फीचर्डलखनऊ

लखनऊ में एकलौता गांव जो हुआ खुले में शौंच से मुक्त

एजेंसी/ village-lucknow-free-open-defecation-04-1462355357लखनऊ। गांवों में स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में लखनऊ के डीएम राजशेखर ने बेहद ही सराहनीय काम किया है। लखनऊ में मुजासा पहला ऐसा गांव बना है जहां खुले में शौच करने करने वालों से शत प्रतिशत सफलता मिली है। मलिहाबाद के मुजासा गांव में अब कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो खुले में शौच के लिए जाता है।

यहां जो खास बात है वह है डीएम राजशेखर का बेहद ही दिलचस्प तरीका। डीएम ने पंचायती राज विभाग और एनजीओ की मदद से इस अभियान को शुरु किया। इन लोगों को एक ट्रेनिंग दी गयी जिसके जरिए यह लोगों को खुले में शौंच नहीं करने के लिए प्रेरित करते थे। यह सदस्य सुबह चार बजे से उठकर गांवों में भ्रमण करती थी और लोगों को खुले में शौच नहीं करने के लिए कहती थी। इस काम में मुख्य रूप से सीडीओ, डीपीआरओ, एडीओ पंचायत मलिहाबाद शिवशंकर सिंह, गांव के प्रधान और यहां के लोगों ने अहम भूमिका निभायी। इसके अलावा पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों ने भी इस मुहिम में अपनी भूमिका निभायी। यही नहीं इस अभियान में एनजीओ वाटरएड और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभायी है। इस संस्था में अंजली त्रिपाठी, वात्सल्य, नीलम सिंह ने भी अहम योगदान दिया। बहरहला देखने वाली बात यह है कि इस गांव के बाद यह अभियान किन और गांवों तक पहुंचता है।

Related Articles

Back to top button