उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यलखनऊ

लखनऊ में कैंसर संस्थान का शिलान्यास 22 नवम्बर को

khilलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा आगामी 22 नवम्बर को लखनऊ में विश्वस्तरीय कैंसर संस्थान का शिलान्यास किया जाएगा। प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि चकगंजरिया फार्म लखनऊ की भूमि के वैकल्पिक उपयोग एवं पशुपालन फार्म के पुनर्स्थापन कार्य योजना में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग रिवाइज्ड ले-आउट प्लान के अनुसार जमीन पर कब्जा प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव चकगंजरिया फार्म लखनऊ की भूमि के वैकल्पिक उपयोग की कार्य योजना हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एटीआई  5 लाख लीटर क्षमतायुक्त दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का शिलान्यास आगामी 3० नवम्बर तक  चकगंजरिया सिटी का शिलान्यास दिसम्बर के प्रथम सप्ताह तथा आईआईआईटी का शिलान्यास आगामी 3० दिसम्बर तक प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कराने हेतु विभागीय प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि शिलान्यास कराने के पूर्व सम्बन्धित विभाग लीगल कार्यवाही अवश्य पूर्ण करा लें। उस्मानी ने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण आवासीय एवं कामर्शियल भूमि पर अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा पीपीपी मोड पर निर्मित किए जाने वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल  कार्डियोलॉजी सेण्टर की स्थापना कराने हेतु माइलस्टोन निर्धारित कर कार्यों में तेजी लाई जाए।

Related Articles

Back to top button