लखनऊ

लखनऊ मेल को आलमनगर तथा बाद्य एक्सप्रेस को गोमतीनगर स्टेशन मिला ठहराव


लखनऊ : लखनऊवासियों की काफी दिनों से लम्बित मांग को गृहमंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह के प्रयास से रेल मंत्रालय ने पूर्ण करते हुये २ जुलाई से दिल्ली से लखनऊ आने वाली लखनऊ मेल 12230 को आलमनगर में रूकने की और 13019@13020 हवाड़ा-काठगोदाम बाद्य एक्सप्रेस को गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर रूकने की अनुमति दे दी है। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने लखनऊवासियों की ओर से गृहमंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह का आभार प्रकट करते हुये कहा जनता की काफी समय से मांग थी और इससे लखनऊ मेल से आने वाले पश्चिम विधानसभा के यात्रियों को तथा हावड़ा-काठगोदाम बाद्य एक्सप्रेस के गोमतीनगर स्टेशन पर रूकने से ट्रांसगोमती क्षेत्र के यात्रियों को ट्रेन यात्रा में सुलभता होगी।

प्रदेश महामंत्री विधायक पंकज सिंह, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन गोपाल, पश्चिम विधानसभा के विधायक सुरेश श्रीवास्तव, बीकेटी के विधायक अविनाश त्रिवेदी एवं महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा आलमनगर स्टेशन पर लखनऊ मेल को 2 जुलाई को प्रातः 06ः25 बजे एवं गोमतीनगर स्टेशन पर हावड़ा काठगोदाम बाद्य एक्सप्रेस को रात्रि 10ः30 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। उपरोक्त जनहित के इस कार्य हेतु महामंत्री त्रिलोक अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, रामऔतार कनौजिया, पुष्कर शुक्ला, उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा अन्नू, सुनील यादव गुड्डू, विवेक तोमर, सुनील मिश्रा, घनश्यामदास अग्रवाल, देवशर्मा मिश्रा, मंत्री जया शुक्ला, अर्चना साहू, संदीप शर्मा, सीमा स्वर्णकार, कुमकुम राजपूत, चन्द्रा रावत, नरेन्द्र सोनकर ने भी गृहमंत्री जी का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button