इस दौरान शोधकर्ताओं ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और स्नैपचेट जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिभागियों की गतिविधियों पर नजर रखी। इस शोध में यह भी खुलासा किया गया है कि जो लोग ट्विटर जैसी माइक्रोब्लॉगिंग साइट का अपने विचार या शब्दों को पोस्ट करने के लिए अधिक प्रयोग करते हैं, उनके अंदर आत्मसंतोष की भावना दिखाई नहीं दी।