व्यापार

ललित होटल समूह पर इनकम टैक्स का छापा, अघोषित संपत्ति का खुलासा

देश-विदेश में ललित होटल का संचालन करने वाले भारत होटल्स समूह पर आयकर विभाग के छापे में विदेशों में एक हजार करोड़ की अघोषित संपत्ति और काले धन का पता चला है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को बताया, आयकर विभाग की जांच में 35 करोड़ रुपये की कर चोरी के अलावा 1000 करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ। विदेशी संपत्ति में ब्रिटेन में एक होटल में निवेश, ब्रिटेन और यूएई में अचल संपत्तियां और विदेशी बैंकों में जमा राशि है।

पकड़ी इतनी अघोषित संपत्ति
सीबीडीटी के अनुसार, समूह पर काफी दिनों से आयकर विभाग की नजर थी। 19 जनवरी को भारत होटल्स की सीएमडी ज्योत्सना सूरी व अन्य और समूह के दिल्ली और इससे बाहर 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में 24.94 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 71.5 लाख रुपये नकद, 23 करोड़ के जेवरात और 1.2 करोड़ की कीमती घड़ियां शामिल हैं। जांच में पता चला कि समूह ने टैक्स हेवन देशों में ट्रस्ट बनाकर बड़ी मात्रा में कालाधन खपाया। समूह ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति विदेशों में अर्जित की, लेकिन आयकर रिटर्न में इसकी जानकारी नहीं दी। समूह का ललित होटल्स के नाम से देश-विदेश में दर्जन भर से ज्यादा लग्जरी होटल हैं। ज्योत्सना 1989 में भारत होटल्स समूह से जुड़ी थीं और 2006 में पति और मशहूर होटल व्यवसायी ललित सूरी की मौत के बाद चेयरपर्सन व प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला।

Related Articles

Back to top button