अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

लाइव प्रसारण के दौरान 2 अमेरिकी पत्रकारों की गोली मारकर हत्या

journlist killedवाशिंगटन। अमेरिका में एक महिला कारोबारी का साक्षात्कार प्रसारित कर रहे दो पत्रकारों की एक अज्ञात बंदूकधारी ने बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी। मृत पत्रकारों में एक संवाददाता और दूसरा कैमरामैन था।
सीएनएन की रपट के अनुसार, एलिसन पार्कर वर्जीनिया के मोनेटा के पास स्थित ब्रिजवाटर प्लाजा में सुबह लगभग 6.45 बजे साक्षात्कार ले रही थीं। इसी दौरान उन्हें गोली मारी गई।
गोली मारे जाने के बाद कैमरा जैसे ही जमीन पर गिरा, दर्शकों ने एक व्यक्ति को देखा, जो जमीन पर गिरे कैमरामैन पर बंदूक ताने हुए था। इसके तत्काल बाद डब्ल्यूडीबीजे चैनल के स्टूडियो में घबराए एंकर ने घोषणा की कि संवाददाता पार्कर (24) और कैमरामैन एडम वार्ड (24) की हत्या कर दी गई।
दोनों पत्रकार जिस महिला का साक्षात्कार ले रहे थे, उसे भी पीठ में गोली लगी है और उन्हें ऑपरेशन के लिए ले जाया गया है। विकी गार्डनर नामक यह महिला स्मिथ माउंटेन लेक रीजनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारी निदेशक हैं।
डब्ल्यूडीबीजे के महाप्रबंधक जेफ माक्र्स ने कहा कि बंदूकधारी ने संभवत: छह-सात चक्र गोलियां चलाई।
मीडिया रपटों में कहा गया है कि हमलावर घटनास्थल से भाग गया है। उसे पकड़ने के लिए गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। द ब्यूरो ऑफ अल्कोहल, टोबैको, फायरआम्र्स एंड एक्सप्लोसिव्स के साथ ही एफबीआई मामले की जांच में जुटी हुई है। इलाके के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कानून प्रवर्तन से संबंधित एक अधिकारी ने कहा कि प्रशासन संभवत: हमलावर को पहचानता है। माक्र्स ने कहा, ‘‘हमें इस घटना के पीछे का मकसद नहीं मालूम।’’माक्र्स ने इस दोहरे हत्याकांड को दो शानदार पत्रकारों के खिलाफ एक भयानक अपराध करार दिया है। उन्होंने टीवी पर रुहांसे होकर कहा, ‘‘हमारी आत्मा रो रही है।’’ उन्होंने कहा कि पार्कर और वार्ड के सहयोगी की आंखों में आंसू भरे हुए हैं।पार्कर रोआनोक स्टेशन के लिए सुबह की संवाददाता थीं और वर्जीनिया में रहती थीं। उन्होंने डब्ल्यूडीबीजे के साथ बतौर प्रशिक्षु काम शुरू किया था।इसके पहले उन्होंने सीएनएन के एक अन्य संबद्ध चैनल, डब्ल्यूसीटीआई के साथ नार्थ कैरोलिना के जैक्शनविले में काम किया था।वह हैरिसनबर्ग स्थित जेम्स मेडिसन युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मीडिया आर्ट एंड डिजाइन से स्नातक थीं।

Related Articles

Back to top button