राज्यराष्ट्रीय

लालू बोले- तो क्या गलत किया?जेल में बंद पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन से मिले नीतीश के मंत्री,

shahabuddin_650x400_71457437792दस्तक टाइम्स एजेंसी/पटना: सीवान जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से मिलने के लिए बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफ्फूर और एक राजद विधायक बीते छह मार्च की शाम करीब चार बजे गुपचुप तरीके से पहुंचे। गौरतलब है कि मंत्री अब्दुल गफ्फूर सीवान में एक स्कूल के उद्घाटन में पहुंचे थे।

इन नेताओं के बीच जेल के अंदर जेल सुपरिटेंडेंट के चेंबर में घंटों बातचीत चली। ये बात तब सामने आई, जब शहाबुद्दीन के एक समर्थक ने फेसबुक पर इसकी तस्वीर डाली।

सीवान जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की छवि बाहुबली वाली रही है। उन पर लगभग तीन दर्जन मामले दर्ज हैं। इनमें एसपी पर गोली चलाने से लेकर हत्या तक के मामले शामिल हैं। शहाबुद्दीन पर चल रहे 10 मामलों पर कोर्ट का फैसला आ चुका है।

इस मुलाकात को लेकर अब्‍दुल गफ्फूर का कहना है कि ‘यह एक शिष्‍टाचार मुलाकात थी। वो हमारी पार्टी के सदस्‍य रहे हैं, इसलिए मुलाकात करने गया था।’

वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ‘अगर ये लोग मुलाकात करने गए तो क्‍या गलत कर दिया? मैं भी जब जेल में था तो लोग मिलने जाते थे और नाश्‍ता-पानी होता था।’

Related Articles

Back to top button