राजनीतिराज्य

लालू बोले- शरद भाई आइए, लाठी खाने फिर निकलते हैं सड़क पर

बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने से राजनीतिक घमासान जारी है। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ‘शरद यादव ने उन्हें फोन किया है और हमारे साथ होने की बात की है इस दौरान उन्होंने लालू ने शरद यादव से अपील की वह देश के हर कोने में जाकर इस पूरी लड़ाई को अपने नेतृत्व में आगे बढाएं।’ 

उन्होंने ट्वीट किया ‘मैंने और शरद यादव जी ने साथ लाठी खाई है, संघर्ष किया है। आज देश को फिर संघर्ष की जरूरत है। हमें शोषित और उत्पीडित वर्गों के लिए लड़ना होगा। गरीब, वंचित और किसान को संकट और आपदा से निकालने के लिए हम नया आंदोलन खड़ा करेंगे। शरद भाई,आइये सभी मिलकर दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तनाबूद करें।’

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा

लालू बोले- शरद भाई आइए, लाठी खाने फिर निकलते हैं सड़क परलालू ने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘गरीब, वंचित और उपेक्षित जमात के हकूक की खातिर हम वैचारिक रूप से साथ सभी सहयोगियों को लेकर खेत-खलिहान से लेकर सड़क व संसद तक संघर्ष करेंगे।’

लालू ने इससे पहले दावा किया कि नीतीश कुमार द्वारा विश्वास मत हासिल करने के बाद शरद ने उनको फोन किया और कहा कि वह हमारी पार्टी के साथ हैं।

वहीं जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के संस्थापकों में से एक वरिष्ठ नेता शरद यादव ने नीतीश के इस्तीफे से लेकर बहुमत परीक्षण तक चुप्पी साधी हुई है। 

ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से विपक्षी दलों से बातचीत का काम शरद यादव देख रह हैं। दलों से बातचीत में शरद ने कहा कि उनकी मुख्य लड़ाई बीजेपी से है।
 
कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार  के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के कदम का जेडीयू में ही तीखा विरोध हो रहा है। जेडीयू सांसद अली अनवर की ओर से खुलकर नीतीश कुमार के विरोध के बाद शरद यादव की भी नाराजगी सामने आ रही है। सूत्रों का कहना है कि शरद यादव नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के फैसले से बेहद नाराज हैं। 

 

Related Articles

Back to top button