ज्ञान भंडार

लालू यादव के दोनों बेटों की बड़ी जीत, पासवान के परिजन हारे

दस्तक टाइम्स/एजेंसी94209-tej : बिहार विधानसभा के काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे चुनावों में जहां एक तरफ कई बड़े नेताओं ने अनुमान के मुताबिक अपनी विजय दर्ज की तो वहीं कई नेताओं को मुंह की भी खानी पड़ी।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी प्रसाद ने क्रमश: महुआ और राघोपुर सीट से बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता राम विलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और उनके भतीजे प्रिंस राज को इन चुनावों में मुंह की खानी पड़ी।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी इन चुनावों में कुछ खास नहीं कर पाए। मांझी खुद मखदूमपुर और इमामगंज दो सीटों से चुनाव लड़ रहे थे जिनमें से वह मखदूमपुर से हार गए । राजद के अन्य वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अलीनगर से जीत दर्ज की। भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद कुमार यादव अपनी सीट से जीतने में सफल रहे। इसके अतिरिक्त कई बड़े नेताओं ने इन चुनावों में जीत-हार का मुंह देखा है।

 

Related Articles

Back to top button