अन्तर्राष्ट्रीय

लीबिया में अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया आईएस का शीर्ष नेता

us-air-strike_650x400_61436580080दस्तक टाइम्स/एजेंसी- वाशिंगटन: लीबिया में अमेरिका द्वारा किए गए एक हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट का एक नेता मारा गया है। यह जानकारी पेंटागन ने दी है।
पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बताया कि 13 नवंबर को अमेरिकी सेना ने लीबिया में अबु नाबिल उर्फ विसाम नज्म अब्द जाएद अल जुबायदी के खिलाफ हवाई हमला किया था। यह इराकी नागरिक लंबे समय तक अल-कायदा से जुड़ा रहा था और लीबिया में आईएसआईएस का एक वरिष्ठ नेता था।
कुक ने कहा कि खबरों के अनुसार, नाबिल फरवरी 2015 में एक ईसाई की हत्या वाले वीडियो में प्रवक्ता भी रहा था।
कुक ने कहा, ‘नाबिल की मौत से लीबिया में आईएसआईएस के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए इस समूह की क्षमता में कमी आएगी। इन लक्ष्यों में आईएसआईएस के नए सदस्यों की भर्ती, लीबिया में बेस की स्थापना और अमेरिका पर बाहरी हमलों की योजना बनाना शामिल है।’
उन्होंने कहा, ‘लीबिया में आतंकियों के खिलाफ यह पहला अमेरिकी हमला नहीं है, लेकिन लीबिया में किसी आईएसआईएस के नेता के खिलाफ यह पहला अमेरिकी हमला है। यह हमला दिखाता है कि आईएसआईएस के नेता जहां से भी संचालन करेंगे, हम वहां तक पहुंच जाएंगे।’ कुक ने कहा कि यह अभियान अधिकृत था और इसे पेरिस में आतंकी हमलों से पहले शुरू किया गया था।

 

Related Articles

Back to top button