ज्ञान भंडार

लॉन्च हुआ VIVO X20 का स्पेशल एडिशन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Vivo X20 स्मार्टफोन का “King of Glory” एनिवर्सिरी लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है. फ़िलहाल इस फोन को घरेलू मार्कट में ही बिक्री के लिए उतरा गया है. कंपनी ने इसी साल अक्टूबर में इस फोन का प्रमोशनल पोस्टर में पेश किया था. Vivo X20 स्मार्टफोन में 6.01 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले डिजा गया है जिसका रिजोल्यूशन 1080*2160 पिक्सल है. इस फोन में 3245mAH पावरफुल बैटरी दी गयी है. डूअल सिम सपोर्ट के साथ ये फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.लॉन्च हुआ VIVO X20 का स्पेशल एडिशन

इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 5MP सेंसर के साथ आता है. वीवो X20 को 3,498 यूआन यानी करीब 34,127 रुपए में उपलभ्ध कराया जा रहा है. कंपनी ने अपने इस किंग ऑफ ग्लोरी एडिशन को रैड और ब्लैक के मिक्स कलर में लांच किया है. इस फोन के बॉटम में रियर पैनल के पास गोल्ड प्लेटेड वीवो लोगो इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन के टॉप में एंटिना बैंड्स और इसके बॉटम रेड कलर का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने अभी यह साय नहीं किया है की इस फोन को अन्य देशों में कंटक लॉन्च किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button