हरियाणा के आईएएस अधिकारी की बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. छेड़छाड़ के मामले में मुख्य आरोपी विकास बराला को बुधवार को अरेस्ट कर लिया गया. विकास बराला के खिलाफ किडनैपिंग की कोशिश की गैर-जमानती धाराएं जोड़ी गई हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस अब आरोपियों के साथ घटना रिक्रिएट करने की तैयारी में है. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को यह मुद्दा लोकसभा में भी उठा.
गाजियाबाद में रेल ट्रैक पर मिला बिहार के बक्सर जिले के DM मुकेश पांडे का शव
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने चंडीगढ़ मामले को लोकसभा में उठाते हुए कहा कि कुछ बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर लड़की से सवाल किया है कि वह आधी रात को बाहर क्या कर रही थी, क्या यह सब लड़कियों को रात को घूमने से रोकने की बात है. जिस पर जवाब देते हुए चंडीगढ़ की BJP सांसद किरण खेर ने कहा कि लड़कियां क्या करती हैं, कहां जाती हैं इससे किसी को ऐतराज नहीं है. उनकी अपनी जिंदगी है. कोई इस पर सवाल नहीं उठा सकता.
किरण खेर ने यह भी कहा कि वर्णिका ने पहली बार जो पुलिस को बयान दिया था उस वक्त उसने अपहरण होने की बात नहीं कही थी. जिस वजह से वह सेक्शन नहीं लगा था. लेकिन बाद में जब जांच हुई, बात हुई, यह मामला जोड़ दिया गया था. महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और ऐसे मामले किसी पार्टी नहीं बल्कि सब का मामला है. हर लड़की को अपनी जिंदगी जीने का अधिकार है, उसमें कोई दखल नहीं दे सकता.
सेना ने चीन बॉर्डर के पास गांव खाली कराने की खबरों का किया खंडन
चंडीगड़ में वर्णिका के साथ हुई वारदात के दो सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुके हैं और इन फुटेज में आरोपी विकास बराला की कार पीड़ित लड़की वर्णिका की कार का पीछा करती हुई नजर आ रही है. शहर की दो अलग-अलग जगहों पर कैद हुई वो तस्वीरें वर्णिका की उस हॉरर स्टोरी की तस्दीक करती हैं, जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की है.
ये घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित युवती 4 अगस्त को देर रात करीब 12.35 बजे सेक्टर 9 से पंचकुला की तरफ जा रही थी. आरोप है कि टाटा सफारी में मौजूद दो युवकों ने सेक्टर 26 के मार्केट एरिया से पीछा करना शुरू किया. लड़की ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने कई उसकी कार को रोकने की कोशिश की और दूसरे किसी रास्ते पर जाने को मजबूर किया. घटना के वक्त विकास बराला के साथ उसका दोस्त आशीष कुमार भी मौजूद था.