राष्ट्रीय

लोकसभा में उठी जयललिता की मौत की CBI जांच की मांग

नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सदस्यों ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता की मौत का मुद्दा उठाया और इसकी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की। एआईएडीएमके के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की आसंदी के समक्ष पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे।

लोकसभा में उठी जयललिता की मौत की CBI जांच की मांग

जयललिता की मौत 5 दिसंबर 2016 को लंबी बीमारी के बाद अस्पताल में हुई थी

उन्होंने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री के लिए ‘न्याय’ की मांग की। जयललिता का पांच दिसंबर, 2016 को लंबी बीमारी के बाद अस्पताल में निधन हो गया था। शोर-शराबे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न् 11.20 बजे तक के लिए स्थगित कर दी, जिसके कारण सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए बाधित हुई।

Related Articles

Back to top button