व्यापार

लोटे ने 1,020 करोड़ में खरीदी हैवमोर आइसक्रीम

अहमदाबाद : दक्षिण कोरिया की लोटे कन्फेक्शनरी ने अहमदाबाद की हैवमोर आइस क्रीम्स का 1,020 करोड़ रुपए में सौदा कर ‎‎लिया है। इस तरह लोटे ने 6,000 करोड़ रुपए के भारतीय आइसक्रीम बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर ली है। हैवमोर का सालाना कारोबार करीब 450 करोड़ रुपए का है। यह सौदा केवल शेयरों में हुआ है। हैवमोर के प्रबंध निदेशक अंकित चोना का मानना है कि यह लोटे ब्रांड को अगले स्तर तक ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि अब उनका जोर हैवमोर के रेस्टोरेंट और ईटरी कारोबार के अलावा प्रीमियम आइस क्रीम कैफे ब्रांड ह्यूबर और होली पर रहेगा। कंपनी 20 से अधिक रेस्तरां और 60 ईटरी भी चलाती है। हैवमोर की 10 फीसदी की सालाना रफ्तार से बढ़ रहे भारतीय आइसक्रीम बाजार में 3.5 से 4 फीसदी हिस्सेदारी है। 80 अरब डॉलर की लोटे कन्फेक्शनरी ने 2004 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और कंपनी की चेन्नई और दिल्ली में विनिर्माण इकाइयां हैं। भारतीय बाजार में उसके प्रमुख ब्रांडों में चॉको पाई, एक्लेयर्स, कॉफी बाइट और लेक्टो किंग शामिल हैं।

 

Related Articles

Back to top button