वर्ल्ड T20 INDvsAUS : कोहली की ‘विराट’ पारी से भारत सेमीफाइनल में, वेस्टइंडीज से होगा मुकाबला
एजेन्सी/ वर्ल्ड टी-20 में मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ‘नॉकआउट’ मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला 31 मार्च को मुंबई में वेस्टइंडीज से होगा। भारत ने 161 रन के लक्ष्य को 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। विराट कोहली 51 गेंदों में 82 रन और कप्तान एमएस धोनी 10 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। धोनी-कोहली के बीच पांचवें विकेट के लिए 67 रन की अविजित साझेदारी हुई।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाए थे। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट झटके, वहीं आशीष नेहरा ने 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपना अंतिम मैच खेल रहे शेन वॉटसन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली की पिछली 4 पारियां
कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबे को आप इसी बात से समझ सकते हैं कि उन्होंने पिछली चार पारियों में 55 गेंदों में 90 नाबाद, 33 गेंदों में 59 नाबाद, 36 गेंदों में 50 और 51 गेंदों 82 रन नाबाद बनाए हैं।
टी-20 में 13 मुकाबले, 9 जीते
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 में अब तक 13 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 9 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं, वहीं 4 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे। 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही 3 मैच खेले और 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
पढ़िए, टीम इंडिया की बैटिंग का पूरा अपडेट
16 से 19.1 ओवर :
16वें ओवर की पहली ही गेंद पर कोहली ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन चूक गए। इसके बाद अगली दो गेंदों पर दो-दो रन लिए। चैौथी गेंद पर चौका लगाया और अगली दो गेंदों पर फिर दो-दो रन लिए। धोनी-कोहली की रनिंग देखने लायक रही। 16वें ओवर में 12 रन बने। 17वें ओवर में 8 रन ही बने। 18वें ओवर में 16 रन विराट ने ठोके, जबकि धोनी ने दो रन लिए। एक बार फिर दोनों की रनिंग शानदार रही। इस ओवर में कुल 19 रन बने। 19वें ओवर में कोहली ने कूल्टर नाइल को लगातार 3 चौके जड़ दिए। इसके बाद अंतिम गेंद पर एक चौका और जड़ दिया। इस ओवर में 16 रन बने। इसके बाद 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान धोनी ने चौका जमाकर जीत दिला दी।भारत-161/4.
11 से 15 ओवर : युवराज आउट
टीम इंडिया को रनगति बढ़ाने में लगातार परेशानी आ रही थी। 11वें ओवर में केवल 3 रन ही बने और दबाव बढ़ता रहा। 12वें ओवर में विराट ने मैक्सवेल को छक्का लगाकर कुछ भरपाई की। इस ओवर में युवी-विराट ने 12 रन बटोरे। 13वें ओवर में 9 रन आए। 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर फॉल्कनर ने युवराज को वॉटसन के हाथों कैच करा दिया। इस ओवर में 5 रन आए। भारत- 102/4.
6 से 10 ओवर : रोहित-रैना आउट
छठे ओवर में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा , जब रोहित शर्मा ने शेन वॉटसन की कटर गेंद को कट करने की कोशिश में विकेट गंवा दिया। वह 12 के निजी स्कोर पर बोल्ड हुए।इस ओवर में मात्र 3 रन ही बन पाए।सातवें ओवर में सुरेश रैना ने जेम्स फॉल्कनर को एक चौका लगाकर रनगति बढ़ाने की कोशिश की। इस ओवर में 8 रन आए। आठवें ओवर में टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा, जब सुरेश रैना 10 रन बनाकर चलते बने। रैना ने लापरवाही भरा शॉट खेला और लेग स्टंप से बाहर की ऊंची उठ रही गेंद पर बल्ला लगा बैठे, जिसे कीपर नेविल ने लपकने में कोई गलती नहीं की। नौंवें ओवर में युवी चोटिल हो गए और उन्हें रन दौड़ने में समस्या हो रही थी। इस ओवर में 9 रन बने। 10वें ओवर में भी युवराज की रनिंग की समस्या जारी रही और इससे कोहली भी परेशान दिखे। इस ओवर में 6 रन बने। भारत- 65/3.
पहले 5 ओवर : धवन आउट
161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने संभलकर खेलना शुरू किया। शिखर धवन ने पहले ओवर में हेजलवुड को एक चौका लगाया। इस ओवर में 7 रन बने। दूसरे ओवर में कूल्टर नाइल ने कसी हुई गेंदबाजी की और रोहित शर्मा केवल 2 रन ही ले सके। तीसरे ओवर में धवन ने हेजलवुड की दूसरी गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग पर छक्का जड़ दिया। इस ओवर में रोहित-शिखर ने 9 रन जोड़े। चौथे ओवर में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब अच्छी लय में दिख रहे धवन (13) बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कूल्टर नाइल की गेंद को मिसटाइम कर गए और फाइन लेग पर ख्वाजा के हाथों कैच हो गए। इस ओवर में 4 रन बने। पांचवें ओवर में विराट कोहली ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और हेजलवुड की गेंदों पर दो चौकों के साथ 10 रन जोड़े। भारत- 34/1.
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग का अपडेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन फिंच ने 34 गेंदों में 43 और मैक्सवेल ने 28 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया। वॉटसन (18) और पीटर नेविल (10) नाबाद रहे। अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।
विकेट पतन : 1/54 (उस्मान ख्वाजा- 26), 2/72 (डेविड वॉर्नर-6), 3/74 (स्मिथ-2), 4/100 (फिंच- 43), 5/130 (मैक्सवेल), 6/145 (फॉल्कनर)
16 से 20 ओवर : मैक्सवेल और फॉल्कनर आउट
16वें ओवर में जडेजा महंगे साबित हुए। उनकी गेंदों पर मैक्सवेल ने दो छक्के जड़े और इस ओवर में 15 रन बटोर लिए। 17वें ओवर में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया और खतरनाक हो चुके मैक्सवेल (43) को बोल्ड कर दिया। उन्होंने इस स्लॉग ओवर में महज 3 रन दिए। 18वां ओवर आशीष नेहरा ने किया और बड़ी हिट लगाने का कोई मौका नहीं दिया। इसमें महज 4 रन बने। 19वें ओवर में बुमराह ने 9 रन खर्च किए। बुमराह ने 4 ओवर के कोटे में 32 रन देकर एक विकेट लिया। 20वें ओवर में पांड्या ने फॉल्कनर को आउट तो किया, लेकिन 15 रन लुटा दिए।ऑस्ट्रेलिया- 160/6.
11 से 15 ओवर : खतरनाक फिंच आउट
11वां ओवर हार्दिक पांड्या ने किया और 4 रन खर्च किए।जमकर खेल रहे फिंच भी उनकी गेंदों पर स्ट्रोक नहीं खेल सके। 12वां ओवर युवराज ने किया और 8 रन दिए। 13वें ओवर में पांड्या ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए फिंच को बड़ा शॉट खेलने पर मजबूर कर दिया और वह अपना विकेट गंवा बैठे। फिंच 34 गेंदों में 43 रन बनाए। 14वें ओवर में युवी ने 4 रन देकर दबाव बनाए रखा। 15वें ओवर में पांड्या की गेंद पर वॉटसन ने चौका लगाया और इस ओवर में 10 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया- 114/4.
6 से 10 ओवर : दो और विकेट गिरे
ख्वाजा के आउट होते ही धोनी ने छठे ओवर में बुमराह को वापस अटैक पर लगा दिया। इस ओवर में बुमराह ने सुधार करते हुए महज 4 रन दिए। सातवां ओवर रवींद्र जडेजा ने किया और महज 5 रन दिए। आठवें ओवर में धोनी ने एक बार फिर अश्विन को बुलाया। इस बार उन्होंने निराश नहीं किया और डेविड वॉर्नर (6) को धोनी से स्टंप करा दिया। इसमें अश्विन ने 9 रन खर्च किए। नौवें ओवर में भी जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी और मात्र एक रन दिया। 10वां ओवर युवराज ने फेंका। इस बीच स्टीव स्मिथ (2) चकमा का गए और उनको धोनी ने विकेट के पीछे लपक लिया। हालांकि रीप्ले में वह नॉटआउट दिख रहे थे। युवी ने 7 रन दिए। ऑस्ट्रेलिया- 81/3.
पहले 5 ओवर : ख्वाजा की आक्रामक पारी और आउट
अहम मुकाबले ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया, लेकिन बाकी गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके। इसके बाद बुमराह के ओवर में ख्वाजा ने 4 चौके जड़ दिए। इस ओवर में 17 रन आए। तीसरे ओवर में फिंच ने नेहरा की दूसरी और चौथी गेंद पर बाउंड्री लगाई। इसमें नेहरा ने 10 रन खर्च किए। चौथे ओवर में धोनी ने अश्विन को गेंद थमाई, लेकिन वह बेहद महंगे साबित हुए। उनकी गेंदों पर फिंच ने 15 रन ठोके। 6 रन एक्स्ट्रॉ से बने। पांचवें ओवर में नेहरा ने जमकर खेल रहे ख्वाजा (26) को धोनी के हाथों कैच करा दिया। ऑस्ट्रेलिया- 55/1.
घरेलू मैदान पर 3 मैच, तीनों जीते
भारत में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 के 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है। यह मैच अक्टूबर, 2007 को मुंबई और अक्टूबर, 2013 को राजकोट में खेले गए थे। दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी। वहीं वर्ल्ड टी-20 2016 में मोहली में बाद में बैटिंग करते हुए 6 विकेट से हराया।
पीछा करते हुए ज्यादा मैच जीती है टीम इंडिया
टीम इंडिया ने टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 मैच जीते हैं, जिनमें से 5 बार उसे लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत मिली है। टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर तीन बार जीत लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली हैं। खास बात यह कि विराट कोहली का औसत चेज करते समय सबसे ज्यादा है।
टी-20 में टीम इंडिया का मोहाली में रिकॉर्ड
मोहाली में टीम इंडिया ने इस मैच को मिलाकर दो टी-20 मैच खेले हैं और दोनों जीत लिए हैं। इससे पहले भारत ने श्रीलंका को 2009 में खेले गए मैच में 4 विकेट से हरा दिया था।