वायुसेना का चेतक विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की बची जान
चेन्नई : ट्रेनिंग के दौरान तमिलनाडु में चेतक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और पायलट पूरी तरह चालक सुरक्षित है।
हादसे में विमान का आगे और पीछे का हिस्सा क्षतिग्रसत हो गया है। मिली खबर में बताया गया है कि तमिलनाडु के राजाली में सोमवार की सुबह ट्रेनिंग के दौरान वायुसेना का चेतक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हादसे में विमान का आगे और पीछे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रसत बताया जा रहा है। चेतन विमान सीएच 442 ट्रेनिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद चालक विमान को कूद गया और अपनी जान बचा ली। चालक पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है। हालांकि इस दुर्घटना में वायुसेना के विमान का अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे की सूचना पाकर वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।