राज्यराष्ट्रीय

खून के रिश्ते का खूनी अंजाम, चाचा ने पीट-पीटकर भतीजे को मार डाला, जानें क्या हैं मामला

अमेठी: रिश्तेदारों के बीच मामूली बात पर विवाद इतना बढ़ा कि एक हत्याकांड पर खत्म हुआ. पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मंडवा गांव का है. पीड़ित परिवार के मुताबिक रमेश और दिनेश सगे भाई हैं. ऐसे में बड़े भाई रमेश की नई बाइक लेकर उसका छोटा भाई दिनेश कहीं गया था. वापस आते समय गांव के चौराहे पर किसी ने बाइक की चाभी निकाल ली.

काफी देर तक मौके पर मौजूद लोगों से चाभी को लेकर दिनेश की तू-तू मैं-मैं होती रही. इसी बीच किसी ने रमेश के घर जाकर बताया कि उसकी बाइक की चाभी गायब हो गई. रमेश की पत्नी गुड़िया ने दूसरी चाभी देकर अपने 20 वर्षीय बेटे सचिन को भेजा. सचिन मौके पर पहुंचा और बाइक लेकर घर आ गया.

मृतक सचिन की मां गुड़िया ने बताया सचिन जब दूसरी चाभी से बाइक अपने घर ले आया, उसके कुछ देर बाद घर पहुंचे उसके देवर दिनेश और उसके परिजनों ने सचिन पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं, बेटे को पिटता देख सचिन के पिता रमेश जब बीच-बचाव करने गए तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई की. घटना को अंजाम देने के बाद दिनेश अपने परिजनों के साथ मौके से फरार हो गया. इधर, गंभीर रूप से घायल बाप-बेटे को ग्रामीण जगदीशपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ सचिन की मौत गई.

मारपीट में मौत की सूचना पर पुलिस टीम के साथ एसपी इलमारन मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. उन्होंने 20 वर्षीय सचिन की मौत की पुष्टि की. दिनेश और उसके साथियों पर आरोप है, जिनमें से पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. बाकी फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button