उत्तर प्रदेशराज्य

वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात

narendra-modi-varanasi-visit_1482384977प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दस बजकर 20 मिनट पर वाराणसी पहुंच गए। वह अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद वाराणसी का उनका यह नौवां दौरा है।बाबतपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेता रमाशंकर त्रिपाठी, ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, सांसद राम चरित्र निषाद, विधायक श्यामदेव राय चौधरी, मेयर रामगोपाल मोहले ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।इस दौरे में पीएम बीएचयू और डीरेका में चार योजनाओं का शिलान्यास और एक योजना का उद्घाटन करेंगे। बुधवार रात जारी फाइनल प्रोटोकाल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधा बीएचयू के स्वतंत्रता भवन पहुंचेंगे और यहां वह आधे घंटे तक रहेंगे।इस दौरान राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में आए कलाकारों से रूबरू होंगे और ‘चाणक्य’ नाटक का मंचन देखेंगे। इसके बाद वह बीएचयू में दो योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। बीएचयू से सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री आईपीडीएस योजना के मॉडल वर्क का जायजा लेने कबीर नगर जाएंगे। यहां पीएम 11:45 से 11:55 बजे तक रहेंगे।दोपहर 12:20 बजे पीएम डीरेका मैदान पहुंचेंगे। 12:20 से एक बजे तक वह इएसआईसी के 150 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और बीआरएस हेल्थ एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे।ट्रेड फैसिलेशन सेंटर और क्राफ्ट्स म्यूजियम का उद्घाटन करने के साथ वह वस्त्र मंत्रालय की योजनाओं का शुभारंभ भी यहीं से करेंगे। एक बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बीजेपी के बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

2:35 बजे डीरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। 2:40 डीरेका हेलीपैड जाएंगे। 2:45 बजे डीरेका हेलीपैड से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 4:10 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली चले जाएंगे।

 
 

Related Articles

Back to top button